Ticker

6/recent/ticker-posts

चाचा ने पांच वर्षीय भतीजे को उतारा मौत के घाट, ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ गांव मे हुईं वारदात

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र मे बीते रात्रि एक दिल दहला देने वाली वारदात हुईं, जिसमे मामूली सी बात बात से एक कलयुगी चाचा इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने सगे 5 साल के भतीजे के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ निवासी रामलाल कोल 35 वर्ष बीते रात्रि करीब 9 बजे पड़ोस मे रहने वाले अपने बड़े भाई के घर आया। और उसने अपनी भाभी से तम्बाकू मांगा। जिस पर भाभी ने तम्बाकू नही होने की बात कहकर उसे लौटा दिया। इस बात से आरोपी इतना आग बबूला हुआ कि वह कुछ समय बाद फिर भाभी के घर आया। दरवाज़ा खटखटाने और देवर की आवाज सुनने के बाद भाभी ने दरवाज़ा नही खोला। जिस पर आरोपी देवर ने पैर से धक्का देकर दरवाज़ा खोल लिया और अंदर आ गया। उस समय घर मे आरोपी की भाभी व उसका 5 साल का भतीजा घर मे मौजूद थे। आरोपी ने अपने हाथ मे कुल्हाड़ी रखी हुईं थीं। जिससे उसने अपने भाभी के हाथ मे हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बिस्तर मे सो रहे अपने 5 साल के भतीजे करन कोल के ऊपर भी कुल्हाड़ी से हमला किया और वहाँ से भाग गया। खून से लतपथ अपने जिगर को देख माँ ने चीखना चिल्लाना शुरू किया । जिस पर उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। इसके बाद खून से सने हुए बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। रात्रि मे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया। पता चला हैं कि आरोपी का बड़ा भाई काम के सिलसिले मे अक्सर बाहर ही रहता है। बीते रात्रि भी वह घर पर नही था। इसी दौरान उसके छोटे भाई ने सितफ तम्बाकू ण दिए जाने से नाराज होकर इस वार दात को अंजाम दिया।

Post a Comment

0 Comments