Ticker

6/recent/ticker-posts

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही वृद्ध की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा,पुलिस ने दर्ज किया मामला

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही वृद्ध की मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में ही हंगामा मचा दिया। मामले की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाईश दे कर मामले को शांत कराया है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। ब्यौहारी क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले कौशल प्रसाद पटेल उम्र 80 वर्ष को बुखार था । इलाज कराने के लिए परिजन वृद्ध को ब्यौहारी स्थित झोलाछाप डॉक्टर उमेश द्विवेदी के क्लीनिक में ले कर सोमवार की शाम पहोंचे जहा डॉक्टर ने वृद्ध को इंजेक्शन लगा कर भर्ती कर लिया । परिजानो का आरोप है की इंजेक्शन लगाते ही वृद्ध की हालत बिगड़ी और वृद्ध ने कुछ मिनट में ही दम तोड़ दिया है। मौत के बाद नाराज परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में ही हंगामा खड़ा कर दिया। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। थाना प्रभारी एम एल रंहगडाले ने बताया की कौशल प्रसाद पटेल को तेज बुखार था, इलाज कराने के लिए परिजन उमेश द्विवेदी की क्लीनिक पहुंचे थे इंजेक्शन लगते ही वृद्ध की मौत हुई है परिजन ऐसा बता रहे हैं। मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

सवाल यह खडे हो रहे है की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम झोला छाप डॉक्टरो पर कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसकी वजह से अब जगह-जगह झोला छाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। गलत इलाज से आज वृद्ध को जान गवानी पड़ी। ब्यौहारी, पपौंध निपानिया, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर से कुछ दूरी पर सोहगपुर गढ़ी में एक बंगाली झोला छाप डॉक्टर की क्लीनिक संचालित हो रही है, एवम छतवई उप स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक खोले हुए हैं।लेकिन जवाबदार अपनी आंखें बंद कर कार्रवाई से दूरी बनाए हुए हैं , जिसकी वजह से आए दिन गलत इलाज होने से लोगों की मौत हो रही है।

Post a Comment

0 Comments