Ticker

6/recent/ticker-posts

कालरी आवास को किराए पर दिया, दूकानदारो से वसूल रहा अवैध बिजली कनेक्शन का पैसा??कालरी कर्मचारी के ऊपर शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप, जांच कर कार्यवाही करने की मांग

 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। संभाग के उमरिया जिला अंतर्गत नौरोजाबाद उपक्षेत्र के बिजली विभाग मे कार्यरत एक कर्मचारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए सुंदर लाला के द्वारा इसकी शिकायत निदेशक कार्मिक बिलासपुर से करते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है। शिकायत मे आरोप लगाते हुए बताया गया है कि एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद उपक्षेत्र के बिजली विभाग में कार्यत कर्मचारी राजेश दुबेदी जो की विगत कई वर्षों से पुरे 5 नंबर कॉलोनी में अवैध विद्युत कनेक्शन वितरण किया है जिसकी प्रत्येक माह 5 सौ रुपए प्रति दूकानदार से वसूल किए जाते हैं। साथ ही अपने नाम से आवास क्रमांक एम / 15 और एम / 16 आवंटित करवाकर रखा है जो की 5 नंबर कॉलोनी में ये दोनों आवास स्तिथ है इनके द्वारा दोनों अवासो को किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर देकर अवैध रूप से पैसो की वसूली की जा रही हैं।

माइंस एक्ट का खुला उल्लंघन 

शिकायत करता ने बताया कि जबकि इनका आना जाना बड़ेगाँव से है जो की इनके कार्य क्षेत्र से मात्र 5 किलोमीटर स्तिथ है सवाल यह उठता है की माइंस एक्ट के अनुसार किसी भी कर्मचारी का निजी आवास 8 किलोमीटर के अन्तराल आता है तो ऐसे में उस कर्मचारी को कोई भी आवास आवंटित नहीं हो सकता हैं। लेकिन नियम कायदो को ताक मे रखकर उक्त कर्मचारी को एक नहीं दो- दो आवास आवंटित कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोपित किया हैं कि इनके द्वारा शांति फ्लाईयस कंस्ट्रक्शन नाम का फर्म है जो की ईट, सीमेंट पोल जैसे बनाने के कार्य करती है जो की करोडो का व्यापार है फिर भी अपने परिजनों का नाम गरीबी रेखा में जुड़वाँ कर इसका लाभ ले रहे हैं। इन सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग शिकायतकर्ता द्वारा की गयी हैं।

Post a Comment

0 Comments