शहडोल। सादिक खान
शहडोल।आधिकारिक रूप से शुरू होने के पहले ही नेशनल हाईवे 43 का शहडोल बुढार के बीच का बायपास मार्ग खूनी होता जा रहा है। तकनीकी खामियों से भरे इस सड़क निर्माण के शुरआती दिनो से लगातार हादसे हो रहे है। बीती रात भी एक डॉक्टर की हाईवे बाईपास में हुए हादसे में मौत हो गई ।मृतक डॉक्टर पुष्पराज सिँह जिले के धनपुरी स्थित होम्योपैथी औषधालय मे पदस्थ थे। वह बीते रात्रि हाइवे से अपने घर की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान गलत दिशा में खडे ट्रक से कार टकरा गई । इस घटना मे डॉक्टर मौत हो गयी।डॉक्टर शहडोल से रिश्तेदारी से अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा मेडिकल कॉलेज तिराहे के ठीक पहले हुआ।सोहागपुर थाना के सामने से गुजर हाईवे मेडिकल कॉलेज की ओर जाता है मेडिकल कॉलेज तिराहे पर अंधा मोड़ है यहां पर कई बार हादसे हुए हैं।
एक दिन पहले ही अनियंत्रित होकर पलटा था ट्रक
गलत दिशा में खड़े ट्रक से कार टकराई है, यह ट्रक जो गलत दिशा में खड़ा था जिससे हादसा हुआ है। ठीक एक दिन पहले ही लकड़ी लोड कर उत्तर प्रदेश से अमलाई जा रहा था। जो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया , ट्रक को वाहन मालिक ने क्रेन मशीन से उठवाया था और गलत दिशा में ही वाहन को खड़ा रहने दिया। बीती रात्रि 1 बजे कार में सवार होकर डॉक्टर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी रॉन्ग साइड में खड़े ट्रक से कार टकरा गई और डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई।मृतक डॉक्टर सिँह की पत्नी भी होम्योपैथिक चिकित्सक हैँ। उनके दो छोटे बच्चे हैँ। सारे परिवार को रोते बिलखते हुए वह छोड़ गए।
0 Comments