शहडोल। सादिक खान
शहडोल। इंदौर कैंसर फ़ाउंडेशन द्वारा रीवा एवं शहडोल संभाग में संभागीय स्तर पर ब्रेस्ट एवं मुँह के कैंसर की पहचान के लिए नि शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन 26 फ़रवरी को शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल मे किया जा रहा है। इससे एक दिन पूर्व शिविर रीवा मे भी आयोजित किया जाएगा। कैंसर फ़ाउंडेशन द्वारा विकसित नि शुल्क मोबाइल ऐप कैंसर संकेत जो हर मोबाइल पर एक मिनट से कम टाइम में डाउनलोड हो जाता है की मदद से कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और इनकी बचाव की जानकारी मिलेगी। मोबाइल ऐप का नाम है, कैंसर संकेत। शिविर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कैंसर शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ इन्दौर के डॉक्टर दिग्पाल धारकर के कुशल मार्ग दर्शन मे आयोजित म होगा। शिविर में इंदौर कैंसर फ़ाउंडेशन से डॉक्टर सुरेश सहगल, डॉक्टर प्रोफ़ेसर वीरेंद्रव् यास,डॉक्टर प्रोफसर सोनिया मोज़स डॉक्टर कृतिका कुलकर्णी एवं डॉक्टर विकास गुप्ता द्वारा परीक्षण किया जाएगा। | मुँह के कैंसर के मरीज़ों को कैंसर के होने के पहले मुँह के कैंसर की पूर्व अवस्थाओं जैसे लियूकोप्ल्किया का पता लगाना है । साथ ही साथ स्तन कैंसर के ऐसे मरीज़ जो प्रारंभिक अवस्था में है, का ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पता लगाना है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मिलिंद सिरालकर द्वारा ऐसी बीमारी से पीड़ित या लक्षण वाले मरीजों से शिविर मे आकर इसका लाभ उठाने की अपील की गयी है।
0 Comments