शहडोल । सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनास नदी पर नवनिर्मित रेल पुल से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उमेश बैग पिता प्यारे बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी अमरखोही के रूप मे की गयी हैं। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश बैग पिता प्यारे बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी अमरखोही का रहने वाला था, वह किसी काम के सिलसिले से नवनिर्मित पुल को पार कर रहा था यह पुल रेलवे के द्वारा बनवाया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच अपनी बाइक को ले कर युवक निकल रहा था। बाइक में तीन लोग सवार थे लेकिन दो लोग पहले ही उतरकर पैदल आगे निकल गए। मृतक युवक उमेश अपने बाइक को पुल के दुसरी ओर पार करा रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नवनिर्मित पुल से नीचे लगभग 20 फीट नीचे गिर गया। नदी में पानी भी काम था, जिस कारण नदी मे मौजूद पत्थरों से टकराने युवक को गंभीर चोटे पहुंची थी। स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में वहां से निकाला गया और अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया ।
0 Comments