शहडोल। सादिक खान
शहडोल। ब्योहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में एक कुएं में 19 वर्ष युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है।युवती 3 जनवरी से घर से लापता थी घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक सार्वजनिक कुएं में युवती की लाश शनिवार की सुबह देखी गई, लाश देखकर मामले की जानकारी परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी गई है । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। 3 जनवरी को घर से लापता युवती की शिकायत पुलिस को भी परिजनों ने की थी। पुलिस ने मामले पर गुम इंसान कायम कर युवती की तलाश में जुटी थी , वहीं शनिवार की सुबह कुएं में संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि अनुपमा गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता 3 जनवरी से बिना बातये घर से लापता हुई थी। परिजनों ने आसपास तलाश किया लेकिन उसका पता कहीं नहीं चल सका। जिसके बाद परिजन मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले पर गुम इंसान कायम कर युवती की तलाश शुरू की थी। शनिवार की सुबह घर से महज कुछ दूरी पर युवती की लाश कुएं में मिली है । घटना की सूचना लगते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम किया गया है, शव को कुएं से निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग पायेगा ।
0 Comments