शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र मे चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बाईक चोरी के प्रकरण की जांच पड़ताल कर रहे एक पुलिसकर्मी की बाईक भी चोरो ने उनके घर के बाहर से पार कर दी। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर पटेल पिता राम दास पटेल 38 निवाशी बड़का टोला ब्योहारी मोटर साइकल लाला कलर की सुपर स्प्लेंडर गत 29 दिसम्बर को घर के सामने से किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा ब्योहारी थाना मे दर्ज कराई गयी थी। उक्त मोटर सायकिल चोरी के मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक जीवन लाल के द्वारा की जा रही थी। शायद चोरो को यह बात बुरी लगी और उन्होंने पुलिस को चैलेन्ज देते हुए विवेचनाधिकारी के घर के बहार खड़ी उनकी बजाज पालशर बाईक पार कर दी। अब पीड़ित पुलिसकर्मी इस बात से परेशान हैं कि वह अपनी फ़रियाद किसे सुनाए। थाने मे सूचना देने के बाद भी बहरहाल अब तक मामला दर्ज नही हो सका हैं। अब एक के सात सात दूसरी बाईक को भी खोजने का बोझ पुलिस के ऊपर आ गया हैं।
0 Comments