Ticker

6/recent/ticker-posts

इस जिले के शासकीय अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल से भी ज्यादा लगती है फीस, ऑपरेशन के नाम पर लेते हैं मोटी रकम

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। मध्य प्रदेश के इस शासकीय अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों से भी ज्यादा फीस ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से लिया जाता है, आए दिन ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने का मामला सामने आ आ रहा है, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ठोस कार्यवाही करने में उदासीन रवैया अपना रहा है, इससे यह साबित होता है कि प्रबंधन की मिली भगत से शासकीय चिकित्सक बेखौफ मरीज से पैसा लेकर उपचार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बीजेपी विधायक जैतपुर के वाहन चालक शिवा यादव से ऑपरेशन के नाम पर एक डॉक्टर ने 4000 रुपये ले लिए। वहीं जब इस बात की जानकारी विधायक को लगी तो वह अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ते देख चिकित्सक ने पैसे वापस करने की बात कही है।जानकारी में बताया गया कि विधायक के वाहन चालक से डॉक्टर 5000 रुपए की मांग की थी, जिसके एवज में चालक ने 4000 रुपये दे दिया। हालांकि चिकित्सक ने पैसा वापस किया या नहीं इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी है।बताया जाता है कि पैसा लेने वाला चिकित्सक सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे का बेटा डॉक्टर अपूर्व पांडे है। जिसके कारण प्रबंधन उस पर ठोस कार्रवाई करने में कतरा रहा है।

प्रबंधन किस सह पर चल रहा अस्पताल में पैसे का खेल

सूत्रों की माने तो जिला चिकित्सालय में विधायक के वाहन चालक से पैसा लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले एक शिक्षक से पेट में पथरी के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने 15000 रुपये लेकर ऑपरेशन किया था। इस तरह अस्पताल में पूर्व में भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं । डॉक्टर हर्निया, हाइड्रोसील, पथरी, के अलावा अन्य सर्जरी के नाम पर मरीज से मोटी रकम लेने के बाद ऑपरेशन करते हैं। प्रबंधन को कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक पैसों के इस खेल में प्रबंधन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जिसका नतीजा अब यह हुआ कि डॉक्टर के हौसले इतने बुलंद हो गए की विधायक के वाहन चालक से भी ऑपरेशन के नाम पर पैसा ले लिया। इसे यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर विधायक के वाहन चालक से पैसा ले सकते हैं तो अन्य मरीजों से ऑपरेशन के नाम पर कितने पैसे वसूलते होंगे।

सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार का कहना है कि मामला सामने आया है मामले की जांच कराई जा रही है । जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments