शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सड़क पर खून से लतपथ घायल पड़ी युवती को वर्दीधारियों ने अस्पताल पहुंचाकर मांनवता की मिशाल पेश कर उसकी जान बचाई। दरअसल आज जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में शमिल होकर जिले के खैरहा थाना पुलिस का बल वापस लौट रहा था। जिसमे थाना प्रभारी खैरहा दिलीप सिंह और मातहत स्टाफ आरक्षक सतीस चौरसिया,अमरसाय, शाऊल मोरिस परिमल सिंह शामिल थे। इस दौरान रास्ते मे सोहागपुर थाने के पास हाइवे पर एक युवती घायल अवस्था मे खून से लतपथ सड़क के किनारे पड़ी हुई दिखाई दी। वहाँ काफी संख्या में लोग भी खड़े रहे हुए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी श्री सिँह ने आपने सहयोगियों के साथ मिलकर बिना विलंब किये तुरन्त अपनी गाड़ी से घायल युवती को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। ,थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि उस युवती के सिर में काफी चोटें थीं तथा वह अचेत हालत में सड़क पर पड़ी हुई थीं। संभवतः किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हुई हैं। होश मे नही होने के कारण घायल ,युवती का सही नाम पता नही चल सका। बहरहाल खाकी वर्दी धारियों की इस मानवता के कारण समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाने दिया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं। पुलिस की इस मानवता की उपस्थित जनों से सराहना की।
0 Comments