शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देश भर में 75 में गणतंत्र दिवस का उत्साह जगह-जगह मनाया जा रहा है, शहडोल महात्मा गांधी स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया है। महात्मा गांधी स्टेडियम में कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया, जिले में 75 वॉ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संभागीय मुख्यालय के महात्मा गॉधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ किया तथा गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
0 Comments