Ticker

6/recent/ticker-posts

माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त, एसपी के निर्देश के बाद सोहागपुर पुलिस ने रेत एवं कोयले से भरे ट्रैक्टरों को किया जप्त

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले में रेत एवं कोल माफियो के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है, और कार्यवाही शुरू कर दी है । पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद सोहागपुर पुलिस ने कोयले एवं रेत से भरे दो ट्रेक्टरो को अलग-अलग स्थान से जप्त कर कार्यवाही की है। बुधवार की दोपहर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन हो रहा था, जिसकी जानकारी मुखबिर के द्वारा दी गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि सोन नदी से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रास्ते में कोयले से भरा ट्रेक्टर नवलपुर स्कूल के पास मिल गया। पुलिस देखकर ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कोयले से भरे ट्रैक्टर को नवलपुर स्कूल के पास से जप्त कर कारवाही की है ।आरोपी चालक व मालिक के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जांच की जा रही है जल्द ही ट्रैक्टर चालक व मलिक को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

रेत से भरे ट्रैक्टर को पुलिस ने छतरपुर से जप्त किया है।पुलिस का कहना है कि नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना लगी और कार्यवाही की गई है। छतरपुर पुलिस टीम जब पहुंची तो ट्रैक्टर में रेत लोड कर शहर की ओर आ रहा था, जिसे रोका गया और चालक से रेत के दस्तावेज मांगे गए । लेकिन चालक के पास कोई भी रेत से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में खड़ा कराया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में लाकर खड़ा कर लिया है। विभिन्न धाराओं पर आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। रेत से भरे ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। रेत से भरे ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments