Ticker

6/recent/ticker-posts

बीच सड़क डॉक्टर खड़ी करा रहा था बाउंड्रीवाल! लोगो ने जताया विरोध, नपा ने बंद कराया काम, मामला सीएचसी धनपुरी का...

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के सामने से होकर गुजरने वाले वर्षो पुराने आम रास्ते को चिकित्सक द्वारा आज शनिवार को बाउंड्री कराकर स्थाई रूप से बंद कराया जा रहा था । लेकिन चिकित्सक की इस हिटलर शाही रवैये से नाराज स्थानीय लोगो ने जमकर इसका विरोध किया। वार्ड पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के आक्रोश को देखते हुए नपा अमले द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के सामने से होकर एक नंबर व आगे जाने का मार्ग हैं। जहाँ नगर पालिका द्वारा बाकायदा सीसी रोड भी बनवाई गयी हैँ। यह रास्ता लगभग सौ वर्षो से आमजन द्वारा आवाजाही एवं अस्पताल आने के लिए उपयोग किया जा रहा हैं। लेकिन इस बीच आज अचानक अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक द्वारा उक्त मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कराने के किए यहाँ बीच सडक मे बाउंड्रीवाल उठवाई जाने लगी। डॉक्टर की इस हठ धर्मिता के बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। वार्ड पार्षद समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए । वहीं नपा अमला भी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद उक्त बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है। लोगो ने बताया कि उक्त रास्ता एक शदी से भी अधिक समय से आमजनों द्वारा उपयोग किया जा रहा हैं। आज अचानक चिकित्सक द्वारा तानाशाही दिखाते हुए बीच मे बाउंड्रीवाल उठाकर उसे बंद करया जाने लगा, जो कतई उचित नही। डॉक्टर का कहना हैं कि यह भूमि अस्पताल की हैं। लेकिन सवाल यह उठ रहा हैं कि क्या आम रास्ते को, जिसका निर्माण नपा द्वारा कराया गया है, उसे इस तरह बंद किया जा सकता है। बहरहाल आज लोगो के विरोध के बाद नपा प्रशासन द्वारा उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments