Ticker

6/recent/ticker-posts

…ज़ब शहर की सड़क पर बाईक से निकले पुलिस जोन शहडोल के बॉस…..




शहडोल। सादिक खान 

आमजन को बताए यातायात के नियम, बाणगंगा मेला मे जाकर लोगो से सुरक्षित सफर करने की अपील


शहडोल। प्रदेश में अपनी अलग पहचान से जाने जाने वाले आईपीएस एडीजी डीसी सागर जब सड़क पर बाइक पर निकल गए । एडीजी ने जागरूकता अभियान के तहत खुद हेलमेट लगाकर बाइक में शहर का भ्रमण किया व जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान बाइक में हेलमेट लगाकर एडीजी के पीछे चल रहे थे। बाइक रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जय स्तंभ चौक, गांधी चौक इंदिरा चौक के साथ ही मेला मैदान पहुंची। जहां वह मेला में आए लोगों को यातायात नियमों की जानकारी एडीजी ने दी। उन्होंने कहा लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, बाइक में दो लोग ही चले ऐसे कई सारे यातायात नियम के बारे में एडीजी ने खुद लोगों को जानकारी दी है। एडीजी का कहना है कि देश में आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है, इसीलिए हमेशा यातायात नियम का पालन करना चाहिए और बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलनी चाहिए।

अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले एडीजी डीसी सागर फिर एक बार चर्चा में बने हुए हैं, मंगलवार को पुलिस लाइन से यातायात जागरूकता रैली के लिए उन्होंने बाइक रैली में सबसे आगे खुद बाइक पर सवार होकर शहर की सड़कों पर दौड़ पड़े। एडीजी डीसी सागर बाईक रैली की अगुवाई कर रहे थे, और पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी बाइक में सवार होकर लोगों को यातायात नियमों का के बारे में जागरूक करते दिखाई दिए।

नृत्य के सात की थी पतंगबाजी 

बीते वर्ष मकर संक्रांति में एडीजी पुलिस लाइन में पतंगबाजी कर रहे थे इस दौरान पतंग बाजी करते-करते उन्होंने डांस किया डांसिंग अंदाज में पतंगबाजी प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना, जिसमें एडीजी की अपनी अलग पहचान देखी गई, कई बार सुर्खियां बटोर चुके एडीजी डीसी सागर फिर एक बार चर्चा में आ गए है।



Post a Comment

0 Comments