Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव में घुसा भालुओं का झुंड, ग्रामीणों ने हल्ला करके गांव के बाहर खदेड़ा

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। अमझोर वनपरिक्षेत्र के वनसुकली गांव के आसपास भालुओं का झुंड घूम रहा है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वनसुकली गांव के पास भालुओं का कुनबा गांव में घुस आया था। ग्रामीणों ने हल्ला करके भालुओं के झुंड को गांव से बाहर की ओर खदेड़ा है।वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 2 महीने से भालुओं का झुंड जयसिंहनगर के आसपास घूम रहा है। जिस कारण आसपास के गांवों में भालुओं का मूवमेंट बना हुआ है।वन परिक्षेत्र अमझोर के ग्राम बनसुकली में दहशत का माहौल है। ग्रामीण हल्ला करके भालुओं को भगाने का प्रबंध कर रहे हैं। वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी भालुओं के मूवमेंट में नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments