Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग-अलग सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत, चार गंभीर घायल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। तेज रफ्तार का कहर जारी है, अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए इस घटना में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हुई है। जैतपुर थाना क्षेत्र के सगरा टोला गांव में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी बाइक में सवार 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं।जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि बीती रात सगरा टोला में यह सड़क हादसा हुआ है । बाइक में सवार तीन लोग भरुहा जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने सगरा टोला में बाइक सवार को ठोकर मार दी ,मौके पर ही कमलभान सिंह की मौत हो गई। बाइक में तीन लोग सवार थे मृतक की नानी राम रती सिंह एवं विकास सिंह गंभीर घायल हुए हैं। घटना की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को लगी थी, मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल लाकर भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद बोलेरो वाहन मौके से फरार हो गया है, हालांकि पुलिस ने वाहन का पता लगा लिया है। पुलिस का कहना है कि वाहन को जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव में तेज रफ्तार स्कूली वैन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी बाइक में सवार दो लोग गंभीर घायल हुए हैं । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची थी, दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। पुलिस ने स्कूली वैन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments