Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसा, 11 घायल 2 की हालत नाजुक, अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई घटना



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हुए हैं, तो वहीं दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें पांच घायल हुए , बाइक में सवार दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।जैतपुर थाना क्षेत्र के बोकरा मार गांव में दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई,जिसमें सवार पांच लोग घायल हुए हैं। इस घटना में बाइक में सवार दो लोगों को गंभीर चोट पहुंची है । जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह यह सड़क हादसा हुआ ,स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड घटनास्थल पहुंची और साथ ही साथ 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को हंड्रेड डायल एवम 108 एंबुलेंस के सहारे अस्पताल लाया गया। जैतपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने बाइक में सवार दो लोगों की हालत गंभीर बताते हुए दोनों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जिनकी हालत नाजुक है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह जैतपुर ने बताया की दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हुई थी, घटना की जानकारी हंड्रेड डायल में आई है, एंबुलेंस एवम 100 डायल मौके पर पहुंची है। घायलों को अस्पताल लाया गया है, घायलों की पहचान करने में पुलिस टीम जुटी है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रसपुर तिराहे के पास अनियंत्रित होकर बीती रात एक ऑटो पलट गया , जिसमें सवार छह लोग चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को लगी बीती रात मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है । पुलिस का कहना है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। ब्यौहारी से उकसा गांव की ओर ऑटो जा रही था ।तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर रसपुर तिराहे के पास पलट गया है।छह लोग इस घटना में घायल हुए हैं ,सभी का इलाज ब्यौहारी अस्पताल में शुरू हो गया था, सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए है।

Post a Comment

0 Comments