Ticker

6/recent/ticker-posts

संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न पत्रकार कालोनी,आर्थिक सहायता राशि, बीमा व अधिमान्यता सहित ,तमाम अधिकारों की एकजुटता के साथ होगी मांग

 


शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में प्रदेश के सशक्त पत्रकार संगठन श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की बैठक शनिवार को होटल ओशिश के हॉल में संपन्न हुई। जिसमें संभाग भर के अलग अलग ईलाकों से भारी संख्या में पत्रकार पहुंचे। बैठक में प्रमुख रुप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र निगम सहित तमाम संभागीय, जिला व ब्लाक पदाधिकारियों सहित सदस्य व संरक्षक सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती को याद करते हुये पत्रकार साथियों नें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी व उपाध्यक्ष धीरेन्द्र निगम का स्वागत शाल श्रीफल के साथ स्वागत किया। इसके उपरांत संरक्षक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल शर्मा, लवकुश तिवारी, दिनेश पयासी, प्रवीण पाठक, कैलाश लालवानी का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक सदस्य लवकुश तिवारी नें वर्तमान के दौर में पत्रकारों के बदलते दशा और दिशा के बारे प्रकाश डालते हुये कहा कि आज पत्रकारिता का दौर बदल गया है, हर व्यक्ति सक्रिय है। लेकिन यह विडंबना है कि जिले व संभाग स्तर के पत्रकार आज भी बड़े समाचार संगठनों में कठपुतली की तरह कार्य करनें पर विवश है,आज पत्रकारों की ऐसी तमाम आवश्यकताएं व उनके अधिकार है जिससे वह वंचित है। यदि हम सभी पत्रकार संगठित हैं तो पत्रकारों के हितार्थ कार्य करना हमारा लक्ष्य हो, और एकता के साथ उस लक्ष्य की प्राप्ति का उद्देश्य हो। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल शर्मा नें स्वरचित कविता का पाठ कर पत्रकारों में शक्ति और ऊर्जा का संचार कर दिया। उन्होनें अपनें काव्य पाठ से कलम की ताकत और समाज में पत्रकार की भूमिका को बताया। समाजसेवी प्रवीण पाठक नें कहा कि संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की सोच और पत्रकारों के हितार्थ किये जानें वाले कार्यों की तैयार रुपरेखा का वह न सिर्फ स्वागत करते हैं बल्कि संगठन को उनकी जहां भी आवश्यकता होगी वह सहर्ष साथ खडे नजर आयेगे। उन्होनें कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है जो सत्ता व प्रशासन को आईना दिखानें का काम करता है,लेकिन फिर भी पत्रकार कई कठिनाइयों और चुनौतियों से जूझनें पर मजबूर है। संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का उद्देश्य स्पष्ट व स्वच्छ है, जो स्वागतयोग्य है। पत्रकार कैलाश लालवानी नें पत्रकार संगठन को लेकर कहा कि वर्तमान में पत्रकार कई संघर्षों से जूझ रहा है। उसके सामनें हर क्षण चुनौतियां होती है, कई दफा अर्नगल आरोप प्रत्यारोप का भी उसे सामना करना करना पड़ता है। ऐसे में हमारा संगठन एकजुटता के साथ सभी पत्रकार साथियों के साथ खड़ा है। इस मौके पर मंच संचालन कर रहे संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल तिवारी संभागीय महासचिव प्रदीप पाण्डेय व जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र पाठक नें संयुक्त रुप से पत्रकारों के हितार्थ सोसायटी एक्ट के तहत पंजीयन करानें का प्रस्ताव रखा, जिसे पत्रकार संगठन के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों नें सर्वसम्मति से पारित करनें की सहमति जताई। सोसायटी के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के द्वारा स्थानीय स्तर पर एक रजिस्टर्ड सोसायटी बनाई जायेगी, जिसके माध्यम से सरकार से जिला व ब्लाक स्तर पर पत्रकार कालोनी हेतु भू आवंटन की मांग, संगठन के पत्रकार साथियों को अचनाक आर्थिक आवश्यकता पड़नें कोष उपलब्ध करानें हेतु राशि की मांग व उसका संधारण, पत्रकार साथियों की अधिमान्यता, वेतन, दुर्घटना बीमा, परिवार स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न पहलुओं पर कार्य करनें पर गति दी जावेगी।इसके साथ ही शनिवार 23 दिसंबर से नवीन सदस्यता कि शुरुआत व संगठन का विस्तार, सर्वसम्मति से नवीन दायित्वों पर नियुक्ति के साथ ही आगामी 13 जनवरी 2024 को नववर्ष में पत्रकार मिलन समारोह व तय निर्णयों को मूर्तरुप देनें कि दिशा में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 


यह रहे उपस्थित

इस मौके पर संभाग के विभिन्न ईलाकों से आये पत्रकारों में दिनेश पयासी, शुभम तिवारी (संभागीय उपाध्यक्ष), नीलेश गुप्ता (संभागीय सचिव), नरेश वर्मा (संभागीय सचिव), अनिल तिवारी ( जिला उपाध्यक्ष), अंगद तिवारी ( जिला उपाध्यक्ष), रजनीश शर्मा ( जिला उपाध्यक्ष), सूरज पयासी ( जिला सचिव), ब्रजेश शर्मा (संयुक्त सचिव), दिवाकर पयासी (संयुक्त सचिव), महेश कुशवाहा (संयुक्त सचिव), विनय केवट (संभागीय सचिव), राजा चौधरी (ब्लाक अध्यक्ष, कोयलांचल), पंकज पाण्डेय (ब्लाक अध्यक्ष जयसिंहनगर), संतोष मिश्रा (ब्लाक अध्यक्ष बाणसागर) सहित विश्वभूषण पाण्डेय, अनुपम द्विवेदी,पंकज कुमार पाण्डेय,संतोष मिश्रा, मो. इस्लाम, रामनारायण पाण्डेय, लवकेश सिंह, राकेश लखेरा, महेश कुशवाहा, आशीष कचरे, सुधीर यादव, शैलेन्द्र द्विवेदी, अमित दुबे, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, आशीष सरकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments