शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मेडिकल कॉलेज चौराहे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे लेकिन सड़क निर्माण कंपनी एवं यातायात विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बीती रात दो बाईकों में भिड़ंत हो गई गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज से एक महिला मरीज को मोटरसाइकिल पर बैठकर युवक शहडोल की ओर आ रहा था, तभी बुढार से पाली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार से दो बाईकों में भिड़ंत हुई जिसमें बाइक में सवार महिला को भी चोटे आई है। जवाबदारो की अनदेखी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।
बढ़ रहे हादसे
नए हाईवे के निर्माण के बाद सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है, सोहागपुर थाना के ठीक सामने से गुजर यह हाईवे बुढार व छत्तीसगढ़ को जोड़ता है ,मेडिकल कॉलेज चौराहे पर मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ के साथ-साथ मरीजों का भी आना जाना 24 घंटे बना रहता है। आए दिन यहां मरीज के साथ स्टाफ भी सड़क हादसे का शिकार होते हैं। कई बार यहां सड़क हादसों में लोगों की जान तक चली गई है। यातायात के साथ-साथ सड़क निर्माण कंपनी ने अब तक साइन बोर्ड के साथ जिक जैक भी नहीं लगाया,जिसकी वजह से यह अंधा मोड़ खूनी होता जा रहा है।
कई बार हादसे में हो चुकी मौत
मेडिकल कॉलेज चौराहे पर कई बार हादसो में कई लोगों की जान चली गई है, दो ट्रैकों की आमने-सामने भिड़ंत में चालक की मौत हो गई थी , तो वहीं स्कूटी सवार एक डॉक्टर को कार ने कुचल दिया जिससे डॉक्टर की भी मौत हो गई, इसके अलावा भी कई बार यहां बड़े-बड़े सड़क हादसे हुए कई लोग इसी स्थान पर सड़क हादसे के बाद गंभीर घायल हुए और कई लोगों की जान चली गई।
जिला प्रशासन भी हादसों से बेखबर
लगातार सड़क हादसों में इस स्थान पर इजाफा हो रहा है कई बार लोगों की जान तक चली गई है जिला प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है की सड़क निर्माण कंपनी सहित जवाबदारी विभाग इस पर कोई ठोस कदम उठाकर अंधे मोड़ पर साइन बोर्ड के साथ-साथ वाहनों की गति धीरे करने के लिए कोई कदम उठाए जा सके। डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी को साइन बोर्ड लगाने को कहा गया है, पत्राचार भी किया गया रही बात जिक जैक की तो जल्द ही यहां जिक जैक लगाए जाएंगे।
0 Comments