Ticker

6/recent/ticker-posts

कुरियर ऑफिस मे नकद समेत डेढ़ लाख का सामान पार,सोहगपुर थाना क्षेत्र का मामला, दो दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नही की एफआईआर

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सोहगपुर थाना अंतर्गत मदन एजेंसी के समीप स्थित एक कुरियर ऑफिस का ताला तोड़ चोरो ने वहाँ से लगभग 90 हजार रुपए नकद समेत डेढ़ लाख रुपए का सामान पार कर दिया। घटना के कुरियर ऑफिस के सुपर वाइजर राजेंद्र सिँह राजपूत इसकी शिकायत दर्ज कराने सोहगपुर गए। लेकिन अब तक मामला दर्ज नही किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ऑफिस का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने ऑफिस के अंदर लॉकर मे रखें 89 हजार 3 सौ 89 रुपए नकद, डिवीआर समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान पार कर दिया। वह दो दिन से सोहगपुर थाना इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रहें हैं लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा थाना प्रभारी के मौजूद न होने कि बात कहकर उन्हें लौटा दे रहे हैं। आज सोमवार को भी सुपर वाइजर श्री राजपूत सोहगपुर गए लेकिन फिर उन्हें वहीं साहब के न होने कि बात कहकर वापस लौटा दिया गया । अब सवाल यह उठ रहा हैं कि क्या थाना प्रभारी को फोन पट सूचना देकर अन्य मातहत पुलिस कर्मी चोरी की शिकायत दर्ज नही कर सकते हैं। बहरहाल पीड़ित अब भी थाने के चक़्कर लगाने को मजबूर हो रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments