शहडोल। विराट मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस सेंटर के संचालक व नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया की 30 से 31 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में आयोजित की गई थी, जिसमे विराट मार्शल आर्ट्स के 4 खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था, जहाँ आँचल वर्मा ने फाइट में ब्रोंच मेडल, प्रज्ञा हलवाई फाइट में ब्रोंच, काता में सिल्वर, सन्तोषी गुप्ता फाइट में ब्रोंच काता में सिल्वर वहीं शिफा अंसारी फाइट में ब्रोंच काता में ब्रोंच मेडल प्राप्त किया। इस तरह से 4 खिलाडियों ने 7 पदक प्राप्त किया है। आगामी राष्ट्रीय स्तर कराते प्रतियोगिता मे चारो खिलाड़ियों का चयन किया गया। राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता मध्यप्रदेश कराते स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संचालित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने खिलाड़ी और प्रशिक्षक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सम्भगीय कराते प्रशिक्षक अजय चौधरी,अनूपपुर जिला प्रशिक्षक किशोर साकेत का प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन रहा, खेल प्रेमी व समाज सेवी संजीव निगम खेल समयनव्यक अजय सोंघिया, दया नंद सोंधिया, विराट एकेडमी से शिवानी नामदेव, संजय कंघिकार, गोल्डी पाल, निर्मल सिंह, अंकुश गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
0 Comments