Ticker

6/recent/ticker-posts

देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया युवक, दर्ज हुआ मामला, घर में छुपा रखा था कट्टा




 शहडोल। सदीक खान 

शहडोल। गोहपारु के मलमाथर निवाशी युवक के घर में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए देसी कट्टा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार मलमाथर गांव के रहने वाले राजेश यादव ने पुलिस को आरोपी शनि सिंह के हाथ में रखे कट्टे की एक फोटो व्हाट्सएप पर दी थी, पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक के घर से देसी कट्टा जप्त किया है ।पुलिस को जानकारी मिली की शनि सिंह निवासी मलमाथर अपने पास देशी कट्टा रखा है, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक पर है। शनि सिंह के हाथ मे लिये कट्टा की फोटो पुलिस को मिली थीं, गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल फोटो मिलते ही कार्रवाई की गई और ग्राम मलमाथर पहुचकर शनि सिंह के घर पर दबीश दी, शनि उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पिता बिन्दूलाल सिहं निवासी मलमाथर पुलिस जब पहुंची तो आरोपी युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। और शनि सिहं को आवेदक द्वारा मोबाइल मे भेजी गई फोटो दिखाई गई जो फोटो व कट्टा स्वंय का होना बताया । आरोपी शनि सिहं के घर से एक लोहे का देशी कट्टा बरामद किया । गोहपारु पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है। थाना गोहपारु मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 533/23 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है । 

                            

  

इनकी रही सराहनीय भूमिका,पुलिस एसपी के निर्देश पर उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ,सउनि विपिन बागरी ,शिवराज सिंह , प्र.आर. राजवेन्द्र सिंह आर विकाश महिला आरक्षक चंदा गोलकार की अहम भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments