शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में एक मुखबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की है।जिले में नाबालिकों के साथ दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं ,आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय मुखबधिर किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले आरोपित युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है ।हालांकि पुलिस ने मामले पर आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म एवम पासको एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि 17 वर्षीय किशोरी ने इशारे से घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जब परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे और कोतवाली पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार दो-तीन दिनों से लगातार किशोरी के साथ आरोपी यह गलत काम कर रहा था । बीती रात भी आरोपी उसके घर पहुंचा और गलत काम को अंजाम दिया। जिसके बाद किशोरी ने अपने परिजनो को इशारे से पूरी घटना बताई , कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का कहना है कि वह अभी व्यस्त हैं राज्यपाल कार्यक्रम में, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है विस्तृत जानकारी फ्री होकर बताने की बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा कही गई है।
0 Comments