Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम: प्राथमिक स्वास्थ्य संपर्क कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से एकत्रित हुए एक्सपर्ट, डीन बोले सबको मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा




 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य संपर्क कार्यक्रम नेशनल हेल्थ मिशन और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में जिसमें डॉ. मधु सौरभ (मेडिकल शहडोल), डॉ हेमंत निनामा (डिस्ट्रिक्ट सीपीएच कंसल्टेंट), राखी गुप्ता (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जरवाही) एवं ओमता साहू (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर श्यामडीहकला) ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम, सीपीएचसी सर्विसेस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कार्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने जिले के समस्त सीएचओ एवं सीपीएचसी को कार्यक्रम के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उक्त आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह, उप अधीक्षक डॉक्टर विक्रांत कबीर पंथी, डॉ कुलदीप पटेल, डॉक्टर अवतार जयसिंघानी, डॉक्टर सोना सिंह एवं डॉक्टर नेहा जैन आदि सहित एमबीबीएस के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ऑफिसर्स का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट टाटा ट्रस्ट कंसलटेंट) एवं सरबनि दास (स्टेट टाटा ट्रस्ट कंसलटेंट) ने किया।



Post a Comment

0 Comments