Ticker

6/recent/ticker-posts

हलक मे उतरे ज़हर से रहवासी परेशान,शारदा ओसीएम प्रबंधन पर जानविरोधी होने का आरोप, कालरी गेट पर रहवासी कर रहें विरोध प्रदर्शन

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित शारदा ओपन कास्ट माइंस प्रबंधन पर जानविरोधी होने का आरोप लगाते हुए मुख्य द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बकहो, ओपीएम समेत आसपास के रहवासियों का आरोप है कि शारदा ओसीएम से उड़ने वाले कोयले के डस्ट के कारण क्षेत्र वासी दमा एवं श्वाँस रोग से संबंधित अन्य बीमारियो की चपेट मे आते जा रहें है। विरोध प्रदर्शन मे शामिल बकहो निवासी महेन्द्र उर्फ़ संजय सिँह ने बताया कि पूर्व मे कई बार शारदा ओसीएम प्रबंधन के समक्ष हम लोगो ने यह मांग रखी कि कोल डस्ट से होने वाले समस्या को देखते हुए यहाँ नियमित रूप से पानी से सिचाई कराई जाए। दिन रात उड़ने वाले कोल डस्ट की समस्या के निदान के लिए कोई स्थाई व्यवस्था की जाए। लेकिन प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नही दिया। जिसके परिणाम स्वरुप बड़े ही नही बच्चे भी सांस की बिमारी से ग्रसित हो रहे है। लोगो के जान को खतरा पैदा हो गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कालरी के मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया है,जिस कारण कोई भी वाहन कोयला लोडकर न तो बाहर जा पा रहा है और न ही लोडिंग के लिए अंदर वाहन जा रहे है। स्थानीय लोगो ने कड़े शब्दों मे प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान नही किया गया तो क्षेत्रवासी कोयला उत्पादन व परिवहन नही होने देंगे।

Post a Comment

0 Comments