Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर के इंजन में दबने से चालक की मौत, एक गंभीर , मोहतरा गांव की घटना

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में ट्रेक्टर पलटने से इंजन के नीचे दबे चालक की मौके पर  मौत हो गई तो वही एक  घायल हुआ, गोहपारू थाना  मोहतरा गांव का रहने वाला भगत सिंह उम्र 40 वर्ष खेत से धन लेकर आ रहा था तभी ट्रैक्टर पंचायत भवन के पास अनियंत्रित हो गया और खेत में जाकर पलट गया,चालक भगत सिंह इंजन के निचे दब गया और उसकी मौत हो गई है।घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और किसी तरीके से इंजन के नीचे दबे चालक को निकल गया, जब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहतरा गांव का रहने वाला भगत सिंह अपने भतीजे को ट्रैक्टर के इंजन में बैठकर इंजन में कल्टीवेटर लगाए हुए था जिसमें धान की बोरियां रखा हुआ था। पंचायत भवन के पास घर जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा और पलट गया, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई,तो वहीं चालक का भतीजा गंभीर घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मृतक के शव को इंजन से बाहर निकाल लिया एवं घायल  को अस्पताल भिजवाया है। घटना की जानकारी लगते ही सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी एवं प्रधानारक्षक राजवेंद्र घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments