शहडोल। सादिक खान
शहडोल। मध्यप्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री की अटकलों के बीच सीएम शिवराज सिंह ने लोकसभा की 29 सीटों को जीतकर पीएम मोदी के गले में 29 कमल के फूल का माला पहनाने का बयान देकर प्रदेश की राजनीति में एक नई सरगर्मी ला दी है। इस बीच विंध्य क्षेत्र से प्रदेश के मंत्रिमंडल में कोल समाज को भी प्रतिनिधित्व देने की अवाज उठ रही है। विंध्य के ब्यौहारी विधानसभा से कोल समाज के बड़े नेता शरद जगलाल कोल ने दोबारा चुनाव जीतकर इस दावे को और मज़बूत कर दिया है। शरद कोल को मंत्रिमंडल में जगह मिलने से जहां युवाओं को तरजीह मिलेगी वहीं कोल समाज भी सधेगा। शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घिनौची मे कोल परिवार मे 5 अगस्त 1990 को जन्मे शरद कोल ने अर्थ शास्त्र मे स्नाकोत्तर किया हुआ है। भले ही उन्होंने अर्थशास्त्र मे मास्टर डिग्री हासिल की हो लेकिन उनका रुझान शुरू से ही राजनीति की ओर रहा है। शायद इसीलिए कम उम्र मे ही उन्होंने सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव वर्ष 2015 मे लड़ा और रिकार्ड 10 हजार 3 सौ मतों से जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 मे ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र से सर्वाधिक 37 हजार वोट से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कर विधान सभा मे प्रवेश किया। इस बार वर्ष 2023 मे वह भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन उनके नाम पर मुहर अंत मे लगी। कम समय मिलने के बाद भी उन्होने 26 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर दूसरी बाद विधान सभा जाने का मार्ग प्रशस्त किया। साथ ही उनकी जीत से यह भी साबित हो गया कि क्षेत्र के जनता का उनके प्रति आगाढ़ प्रेम व विश्वास है।अगर संभाग की आठो विधान सभा पर नजर डाले तो वर्तमान समय सबसे युवा व उच्च शिक्षित विधायक शरद जुगलाल कोल ही नजर आ रहे है। सरकार के साथ साथ शासन -प्रशासन के सामने अपनी बात दमदारी के साथ रखने मे उन्होंने कभी गुरेज नही किया। कई बार तो जनहित के लिए उन्होंने अपनी ही भाजपा सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए और उनकी बात सरकार ने गंभीरता से लिया भी। शायद इसलिए ऐसे युवा चेहरे को अब जनता मंत्रिमंडल मे शामिल होते देखना चाह रहीं है। इससे शहडोल संभाग के विकास की गति के पहिए और तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे ऐसा राजनीति के जानकारो का मानना है। बहरहाल अभी सबकी नजर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर है, उसके बाद ही मंत्रिमंडल का गठन होगा।
0 Comments