शहडोल। सादिक खान
शहडोल। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्द्यालय मे एचआईवी संक्रमण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रातःकाल मेडिकल कॉलेज परिसर से चाँपा मॉडल स्कूल तक रैली निकाली गयी। इसके बाद कॉलेज परिसर मे जागरूकता से संबंधित रंगोली का आयोजन हुआ। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज एड्स को लेकर समाज मे तरह तरह कि भ्रान्तिया फैली हुई है। आमजन इसे छुआ छूत कि बीमारी समझते है। जिस कारण एच आई वी संक्रमण से ग्रसित मरीजो को समाज मे घृणा व भेदभाव कि नजर से देखा जाता है। जबकि इस बीमारी का छुआ छूत से दूर तक कोई वास्ता नही है। यह तो अक्सर असुरक्षित यौन संबंध से होता है। इस रोग से ग्रसित मरीज के पास जाने से स्वास्थ्य व्यक्ति के शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता है। इसलिए हमें इसके प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए समाज मे इसके प्रति जागरूकता फैलाना होगा। कार्यक्रम मे अन्य चिकित्सकों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह, डॉक्टर आकाश रंजन, डॉ विक्रांत कबीरपंथी एवम नर्सिंग स्टाफ समेत एमबीबीएस के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
0 Comments