Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की बाइक लेकर चोर 4 घंटे तक घूमता रहा शहर : बाइक मलिक ने खुद चोर का पीछा करके उसे पकड़ा, चोरी कर भाग रहा चोर हुआ हादसे का शिकार

 



शहडोल। सादिक खान

शहडोल। शहर में बाइक चोरी कर भाग रहा चोर हादसे शिकार हो गया। यह घटना रविवार की शाम सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के समीप  घटना घटी है। पुलिस ने बताया कि सर्किट हाउस के सामने एक निजी क्लीनिक में कार्य कर रहे युवक की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात चोर चोरी करके भाग रहा था, तभी वह हड़बड़ाहट में हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बाइक को जप्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


क्लीनिक के सामने से बाइक हुई चोरी


वाहन मालिक विनोद कुमार साहू सर्किट हाउस के सामने एक निजी क्लीनिक में कार्य करता है, रविवार की दोपहर 12 बजे युवक विनोद की मोटरसाइकिल अचानक उसकी क्लीनिक के सामने से गायब हो जाती है, युवक विनोद काफी परेशान हो जाता है और सीसीटीवी के साथ-साथ आसपास में अपनी मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर देता है। 


4 घंटे तक तलाशता रहा नहीं मिली बाइक


चार बजे तक युवक केवल गुम बाइक की तलाश करता रहा, चार घंटे में उसकी बाइक का पता नहीं चल पाया जिसके बाद युवक अपने साथी के साथ संबंधित थाने जाकर मामले की शिकायत करने के लिए निकलता है तभी उसे भूसा तिराहे में अपनी मोटरसाइकिल दिख जाती है। 


पीछा करते ही चोर हुआ हादसे का शिकार


चोर बाइक को लेकर मार्केट की ओर जाता दिखाई देता है, तभी युवक  विनोद अपने साथी के साथ उस बाइक चालक का पीछा कर उसे रुकने को कहता है, लेकिन चोरी की मोटरसाइकिल चला रहा चोर यू टर्न मार कर गोहपारू की ओर भाग खड़ा होता है तभी अंडर ब्रिज के नीचे बड़ा सा गड्ढा है जिसमें चोर की मोटरसाइकिल फंस जाती है और वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ता है।


4 घंटे तक बेखौफ शहर में ही घूमता रहा बदमाश


 सर्किट हाउस के ठीक सामने से एक निजी क्लीनिक से मोटरसाइकिल की चोर चोरी कर शहर में ही चार घंटे तक घूमता रहता है। जब मोटरसाइकिल का सही मलिक पुलिस को सूचना देने पहुंचता उसके ठीक पहले ही तिराहे में उसे अपनी मोटरसाइकिल में सवार एक चोर दिखाता है जिसका पीछा करते समय चोर हादसे का शिकार हो गया और उसकी मोटरसाइकिल मिल गई , चोर इन दोनों दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अनजान दे रहे हैं पुलिस की गस्ती फिक्स पॉइंट पेट्रोलिंग पर बड़ा सवाल चोरों ने खड़ा कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments