Ticker

6/recent/ticker-posts

गुप्ता ऑटोमोबाइल्स ने केक काटकर मनाई संस्थान की 24वीं वर्षगांठ

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत विक्रेता मेसर्स गुप्ता ऑटोमोबाइल्स ने आज 19 दिसंबर को अपनी सफलता के शानदार 24 वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर संस्थान के संचालक द्वय राजेश गुप्ता एवं शांतनु गुप्ता  ने संस्थान के समस्त कर्मचारियों के साथ इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए केक काटा। राजेश गुप्ता ने बताया कि संस्थान की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी। उस समय जहां महीने में 125 गाड़ियां ही बिकती थीं, अब यह संख्या 700 गाड़ी प्रति महीने तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए हमारे सम्माननीय ग्राहकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के 24 साल के सफर में नागरिकों एवं उपभोक्ताओं के सहयोग व स्नेह पर आभार जताते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हमें आगे बढ़ने का संबल और ऊर्जा मिलती है। अपनी विशिष्टता के कारण आज भी दोपहिया वाहन खरीदने वाले लोगो में हीरो वाहन पहली पसंद बना हुआ है ।सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आज की आधुनिकतम तकनीक से सुसज्जित हीरो वाहन सभी सुविधाओं से युक्त है । खासतौर पर युवा वर्ग में हीरो वाहनों के प्रति सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। दो पहिया वाहनों की सर्वाधिक भरोसेमंद रेंज में हीरो वाहन आकर्षक रंगो में सर्वसुलभता से उपलब्ध है। उन्होंने आशा जताई कि नागरिकों का ऐसे ही सहयोग संस्थान के प्रति बना रहेगा। इस अवसर पर संस्थान संचालक द्वय सहित अतिथि, कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments