शहडोल। सादिक खान
शहडोल। नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी के खिलाफ अजाक थाने मे मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्याणपुर वार्ड नंबर 10 निवासी महर्षि अनंत तिवारी का गाँव की ही रहने वाली एक आदिवासी किशोरी के घर आना जाना लगा था। इस बीच आरोपी महर्षि ने घर मे अकेला देख मौके के फायदा उठाते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। जिसके बाद पीड़िता ने अजाक थाने मे इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने महर्षि अनंत तिवारी के खिलाफ धारा 354, 7/8 पास्को एक्ट एवं 3 (i ),w (ii ),3(2) w एसटी एस सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है।
0 Comments