शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले मे इस समय रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है। श्री गुप्ता ने पुलिस पर रेत माफियाओं से सांठ गाँठ का भी आरोप लगाया हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा कि, बटली घाट से भी भारी मात्रा मे लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है,जिसे बीस हजार से तीस हजार रुपए के मनमाने दाम पर मासूम जरूरतमंद लोगों को बेचा जा रहा है। रेत माफियाओं की कालाबाजारी और अवैध उत्खनन का शिकार जिले की भोली-भाली मासूम जनता हो रही है, जो की अत्याधिक दाम पर रेत खरीदने के लिए मजबूर हैं, पुलिस विभाग ने रेत माफियाओं को पूरी छूट दे रखी है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस अवैध उत्खनन और रेत की कालाबाजारी को नहीं रोका गया तो जिला काँग्रेस उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
यहां भी चल रहा रेत का खेल
सोहागपुर थाना क्षेत्र के नरवार,पटासी,सोन टोला, से दिन-रात रेत माफिया रेत निकाल रहे हैं रेत के कई पहाड़ इन क्षेत्रों में रेत माफिया ने बना डाला काफी संख्या में रेत एकत्रित की गई है । पुलिस के साथ-साथ खनिज अमले को मामले की जानकारी है लेकिन कार्यवाही करने कोई भी आगे नहीं आ रहा,जैतपुर थाना क्षेत्र में रेत माफिया लगातार दिनदहाड़े गाड़ाघाट सहित कई स्थानों से रेत निकाल रहे हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। गोहपारु थाना क्षेत्र के करुआ,पलवाहा सरशी, चुहारी, रेत की चोरी हो रही है।
अवैध रेत से भरे वाहन को पुलिस ने पकड़ा और छोड़ा
बुढार थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रेत से भरी एक डागी वाहन को रोका लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि वाहन में रेत लोड थी लेकिन उसके पास वैद्य दस्तावेज थे अनूपपुर से वाहन शहडोल आ रहा था ,तो वहीं कुछ लोगों का कहना है की रेत अवैध थी और पुलिस ने उसे छोड़ दिया है।
0 Comments