Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता मे कपिल को मिला गोल्ड मैडल,उड़ीसा के कटक मे आयोजित हुई प्रतियोगिता मे जिले के प्रतिभागी ने नाम किया रोशन

 




शहडोल। अखिल भारतीय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता उड़ीसा के कटक मे आयोजित हुई । जिसमे शहडोल जिले से प्रतिभागी रहे कपिल त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर जिले ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया। जिले के उक्त होनहार प्रतिभागी की इस सफलता पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच शिवेंद्र त्रिपाठी, जिला योगासन एसोसिए शन के अध्यक्ष बाल्मीक जैसवाल तथा राकेश त्रिपाठी समेत अन्य लोगो का सराहनीय सहयोग रहा। सभी ने प्रतिभागी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई प्रेषित की है। विदित हो की गोल्ड मैडल हासिल करने वाले कपिल त्रिपाठी ने इससे पहले रिदमिक एकल योगासन एवं ट्रे दिशनल ग्रुप योगासन मे भी प्रथम स्थान हासिल कर दो गोल्ड मैडल प्राप्त किया था।



Post a Comment

0 Comments