Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रत्यासी को वोट दिलाने और जनता को साधने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहडोल के ब्यौहारी विधानसभ पहोचे, किया चुनावी सभा को संबोधित

 


शहडोल। सादिक खान 

  शहडोल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में प्रत्यासियों को वोट दिलाने और जनता को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद प्रत्यासियों के लिए प्रचार प्रसार करने मैदान में उतर गए हैं। ऐसा ही सीएम शिवराज शहड़ोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र पहुचे जंहा भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में ग्राम आमडीह में जनता से चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा, इस दौरान चौहान एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया, सीएम शिवराज को सुनने के लिए लोगो बड़ा जन सैलाब उमड़ा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा की दोनो बेईमान है यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न योजना रहेगी न बहना, मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।



 

 चुनावी आम सभा को सबोधित करने के लिए सीएम शिवराज शहडोल जिले की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमडीह पहुचे, जहां भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में जनता से चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा, इस दौरान चौहान एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया, इस दौरान चौहान एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया, सीएम शिवराज को सुनने के लिए लोगो बड़ा जन सैलाब उमड़ा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा की दोनो बेईमान है यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न योजना रहेगी न बहना, मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।


 भारतीय जनता पार्टी ने शरद कोल पर दांव खेलकर एक बार फिर से बता दिया है, कि उसका पूरा फोकस कोल समाज के वोटर्स पर ज्यादा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर शरद कोल भाजपा में आए थे और भाजपा ने उन्हें तुरंत ही टिकट भी दे दिया था, 2018 में जब चुनाव हुए थे तो उस समय शरद कोल बीजेपी में शामिल हुए थे और ब्यौहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कोल समाज पर फोकस करते हुए शरद कोल को टिकट भी दिया था, उस समय शरद कोल वहां से 32,450 वोट से चुनाव जीतकर आए थे, 


ब्यौहारी विधानसभा सीट के वोटर्स के आंकड़ों की बात करें तो 2018 के चुनाव के मुताबिक कुल वोटरों की संख्या 251893 है, जिसमें 121038 महिला वोटर्स और 130852 के करीब पुरुष वोटर्स हैं. ब्यौहारी विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. हालांकि 2003 तक यह सीट जनरल वर्ग के लिए आरक्षित थी. इस विधानसभा सीट पर कोल, बैगा और गोंड़ समाज के वोटर्स की संख्या है. भले ही ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है लेकिन यहां सामान्य वर्ग का दबदबा भी बरकरार है।



Post a Comment

0 Comments