शहडोल।सादिक खान
शहडोल।विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए रोहनिया टोल प्लाजा के समीप यातयात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है, यातायात पुलिस से बचने के लिए बाइक चालक चेकिंग पॉइंट से कुछ मीटर पहले ही पगडंडी का रास्ता अपना लेते हैं। लेकिन बाइक चालको को एक अवैध नाका का सामना करना पड़ता है। गांव के ही कुछ तत्वों ने इसे बनाकर रखा है और हर बाइक चालकों से वसूली भी की जा रही है। बाइक चालकों को यह तभी जाने देते हैं जब उनसे नगद कुछ रुपय ले लेते हैं, हालांकि यह रकम बहुत कम होती है जो पुलिस द्वारा वसूला जाता है। कम पैसा देने के चक्कर में बाइक चालक लूट रहे हैं लेकिन पुलिस को मामले की भनक तक नहीं है । सूत्रों का कहना है कि यातायात प्रभारी को जानकारी हुई थी लेकीन प्रभारी भी वहां पहुंचे और युवकों को समझाइए देकर लौट आए बजाय करवाही के जिसकी वजह से अवैध वसूली अभी भी जारी है यह अवैध वसूली कई दिनों से चल रहा है। युवक सडक मे लकड़ी का बैरियर लगाकर मार्ग बंद किए हुए हैं और वहाँ से गुजरने के एवज मे प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक से चालीस रुपए यह कहते हुए वसूल कर रहे हैं कि यह उनकी ज़मीन हैं ।यहाँ से गुजरना हैं तो पैसे देने पड़ेंगे। जो वाहन चालक पैसा देने से इंकार करता उसे वहाँ से निकलने नहीं दिया जा रहा था। इस बीच वहाँ से गुजर रहे एक वाहन चालक ने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया और असमाजिक तत्त्वो द्वारा की जारी यह अवैध वसूली की घटना मोबाइल मे कैद हो गयी।
इस संबंध मे अभी आपसे जानकारी मिली हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कुमार प्रतीक
पुलिस अधीक्षक
0 Comments