Ticker

6/recent/ticker-posts

बीच सड़क जानलेवा गड्ढा……आए दिन होती हैं दुर्घटना, अब स्कूटी सवार महिला हुई घायल

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।  जिले की सड़क पूरी तरीके से बदहाल हो गई हैं शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले मार्ग में कई जानलेवा गड्ढे हैं, मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर शहडोल से रीवा पहुंच मार्ग मे ग्राम पिपरिया के समीप एक निजी अस्पताल के ठीक सामने जान लेवा गड्ढा अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। कोनी सिद्ध बाबा मोड के आगे पेट्रोल पंप एवं निजी अस्पताल के सामने एक जान लेवा गड्ढा है, बीच सड़क पर यह गड्ढा होने की वजह से छोटे वाहन फंस जाते हैं ,बीती रात एक महिला अपने परिवार को लेकर स्कूटी से शहडोल की ओर आ रही थी तभी इस गड्ढे में स्कूटी का टायर समा गया। जिसकी वजह से महिला और साथ बैठे लोग वहीं गिर गए। इस हादसे मे महिला को चोटे आई हैं।  घटना के बाद मार्ग में कुछ समय के लिए वाहनो की कतार लग गयी। बीच रोड में  गड्ढा होने की वजह से वाहन चालको को यह दिखाई भी नही देता। रात के समय वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते हैं। जिससे कई बार यह हादसे  भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगो  का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी  की जा चुकी है। जिस पर केवल पंचायत के द्वारा वहाँ मिटटी डलवा दी जाती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर वहां पानी का भराव हो जाता है और गड्ढा बन जाता है।  आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसा लग रहा शायद जिला प्रशासन वहाँ किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।



Post a Comment

0 Comments