Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाताओ के बीच दिन भर गुज़ार रहे शरद,चुनाव को लेकर प्रत्यासी जोर शोर से कर रहे प्रचार

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। विधान सभा चनाव को अब महज 13 दिन शेष बचे हुए हैं। प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्र मे चुनावी सभाए कर रहें हैं। जिले की तीनो विधान सभा पर अगर नजर डाले तो इनमे ब्योहारी क्षेत्र मे प्रचार का जोर अलग ही नजर आ रहा हैं। यहाँ अन्य प्रत्यासी जहाँ कुछ घंटे क्षेत्र मे गुज़ार रहें हैं वहीं भाजपा उम्मीदवार शरद कोल 12 से 16 घंटे जनता से संवाद कर अपने पक्ष मे मदतन करने की अपील कर रहें हैं। वह तड़के उठने के बाद सुबह 8 बजे टिफिन लेकर क्षेत्र मे प्रचार के लिए निकल जाते हैं तो फिर दिन भर मतदाताओ के बीच ही गुज़ारते हैं। रात्रि का भोजन कभी घर आकर तो कभी क्षेत्र के अपने किसी मतदाता के घर ही खा लेते हैं। शरद अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक करते भी दिखाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments