Ticker

किसी ने लगाई जलेबी दौड़ तो किसी ने फुलाया गुब्बारा,सशिशु मंदिर धनपुरी मे शिशु नगरी एवं मातृ शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सरस्वती शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरी शिशु नगरी एवं मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्पणा पी. कृष्णा अध्यक्ष सुरभि महिला मण्डल धनपुरी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर धनपुरी पालिका अध्यक्षा रविन्द्र कौर उपस्थित रहीं।विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं एवं मातृ शक्तियों ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगायन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, संतुलन दौड़, मोमबत्ती जलाना प्रतियोगिता, गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिता सभी में उत्साह पूर्वक बड़ी संख्या में सम्मलित हुए।

प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन

अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा प्रांगण मे मनमोहक प्रदर्शनी लगाई। जिसका उपस्थित जनों ने भरपूर आनंद लिया। विद्यालय की विकास यात्रा पुस्तक का विमोचन भी मुख्य अतिथिओं द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सभी वक्ताओं द्वारा विद्यालय परिसर को और अच्छा बनाने की बात कही और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी सहभागियों को उपस्थित अतिथिओं द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। अंत में विद्यालय प्राचार्य सुशील मिश्रा जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। व्यवस्थापक ऋषी शुक्ला एवं आचार्या मधु कुशवाहा जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में विनीता जायसवाल , विद्यालय अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार , कोषाध्यक्ष अनिल रूचंदानी ,व्यवस्थापक ऋषी शुक्ला , भाजपा महामंत्री श रवि सिंह कश्यप , पत्रकार एस.पी. सिंह , पार्षदगण स्कंद सोनी , प्रवीण बढ़ोलिया, अंशिका विश्वकर्मा , दिव्यरेखा सिन्हा , आलेख मोगरे, समाजसेविका रीता रिजवानी , धिरौल हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती संध्या ऋषि शुक्ला , भाजपा नेत्री सरिता शर्मा , समाजसेविका बीना रवि सिंह जी, शोभा सिंह, श्रीमती सारिका जायसवाल, विनय सिन्हा,चंद्र प्रकाश गुप्ता, आनंद द्विवेदी , प्रकाश पनिका समस्त नगरवासी,आचार्य परिवार प्राचार्य सुशील मिश्रा,श्रीमती दिव्या विश्वकर्मा,, अंकिता पाण्डेय , दयाराम दाहिया, मुकेश दाहिया, सुश्री संजना विश्वकर्मा , माधुरी विश्वकर्मा , प्रियंका सिंह कश्यप , सुनील बर्मन कार्यक्रम संयोजक ज्योतिष्मा दाहिया समेत समिति के सदस्य एवं पूर्व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments