Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया फॉलोअर्स मे शरद कोल सबसे अव्वल,प्रचार अभियान मे जुटे प्रत्यासी

 


शहडोल। जिले की तीनो विधान सभाओ मे शोसल मीडिया मे ब्योहारी विधान सभा से भाजपा प्रत्यासी सबसे अव्वल पायदान मे बने हुए है।विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर उम्मीदवार अब युवाओं कोरिझाने के लिए सोशल मीडिया माध्यमों का सहारा ले रहे हैं। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के माध्यमों से लोगों तक पहुंचने की कोशिशें तेज हो गई है। इस बीच शहडोल जिले के उम्मीदवारों के फॉलोअर्स के मामले में ब्यौहारी से भाजपा उम्मीदवार शरद कोल ज्यादा पापुलर हैं। जानकारी के अनुसार फेसबुक पर फॉलोअर्स की संख्या अब तक उनके 37 हजार पहुंच चुकी है। शरद कोल प्रचार के दौरान पार्टी की रीति-नीति मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग भी कर रहे हैं। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान लाइव भाषण के साथ ही लोगों से मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का स्नेह मिल रहा है। और निश्चित ही इस बार भी क्षेत्र की जनता मुझे ब्योहारी के रास्ते विधान सभा पहुंचाएगी।

Post a Comment

0 Comments