शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले मे इन दिनों शराब की अवैध रूप से बिक्री चरम पर हैं। आलम यह हो चुका हैं कि गली कूचों मे सामान्य दुकानों मे अब बेखौफ़ होकर शराब कि बिक्री की जा रही हैं। इस अवैध कारोबार को संबंधित क्षेत्र के शराब ठेकेदार के साथ साथ आबकारी अमले का भी संरक्षण मिला हुआ हैं। ताज़ा मामला जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसुकली का सामने आया हैं। जहाँ बस स्टैंड स्थित ऑटो पार्ट्स की दूकान की आड़ मे देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री बेखौफ़ होकर दुकानदार द्वारा की जा रही हैं। यह कोई एक मामला नहीं हैं बल्कि इसी तरह बीते दिन जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माईकल चौक स्थित कोल ड्रिंक की दूकान की आड़ मे शराब बिक्री करने की घटना सामने आ चुकी हैं। इसी प्रकार मुख्यालय मे कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर समेत जिले मे दर्जनों स्थानो पर सामान्य दुकानों मे अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब बेचीं जा रही हैं। जिसमे संबंधित क्षेत्र के शराब ठेकदार के साथ साथ आबकारी अमले की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। कई बार पुलिस इस ओर कार्यवाही कर चुकी हैं लेकिन आबकारी अमला मूक दर्शक बने तमाशा देख रहा हैं।
0 Comments