शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अब देश भर के सरकारी कर्मचारियो ने हुंकार भरना शुरू कर दिया हैं। इस विरोध प्रदर्शन मे अब शामिल होने रेल कर्मचारी भी दिल्ली कुछ कर रहें हैं।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ मंडल बिलासपुर के कई कार्यकर्ता बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्थानों से 22 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर नई पेंशन स्कीम (NPS ) के विरोध में तथा ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) दोबारा लागू करवाने हेतु होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए आज दिल्ली रवाना हुए। l विदित हो की कल 22 नंबर को पूरे भारतवर्ष से सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिषद संबंध भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर कर्मचारियों का समूह अपने बुढ़ापे की लाठी ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री संतोष पटेल के नेतृत्व में पूरे बिलासपुर जोन से तथा बिलासपुर मंडल से जोनल उपाध्यक्ष प्रोम्पी सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की ओर विभिन्न गाड़ियों से प्रस्थान कर रहे हैं ल जहाँ सभी एक जुट होकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुंकार भरेंगे।
0 Comments