Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार अकील अंसारी को अनुज शोक,नसीम अंसारी का हृदयाघात से असामयिक निधन

 

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रदेश की हलचल के समाचार संपादक अकील अंसारी के छोटे भाई नसीम अंसारी का रविवार की दोपहर अचानक ह्रदयगति अवरुद्ध हो जाने से निधन हो गया है। वे 45 वर्ष के थे। वो अपने पीछे पत्नी समेत एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उन्हें जबलपुर में आजाद नगर, चार खंबा स्थित निवास से जबलपुर के मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान में देर रात सुपुर्देखाक किया जाएगा। उनके निधन से परिजनों, पत्रकार बंधुओं, समाजसेवियों में शोक व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments