शहडोल । सादिक खान
शहडोल। उत्तर भारतीयों के सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का पर्व छठ पर धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी हैं। कल 19 नवम्बर को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कल 20 नवम्बर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जायेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नगर में उत्तर पूर्व भारतीय संघ द्वारा छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमे नगर के सभी उत्तर भारतीय लोग शामिल होकर पूजा करते है। इस बार यह आयोजन नगर के तीन घाटों मोहन राम तालाब, भड़ी भीट और मुड़ना नदी एमपीईबी कालोनी के पीछे आयोजित किया जा रहा है। पूजा के लिए घाटों को साफ सफाई कर तैयार कर लिया गया है। घाटों में पूजन हवन प्रसाद आदि की व्यवस्था उत्तर पूर्व भारतीय संघ के द्वारा की गई है दीपावली के छठवें दिन मनाये जाने वाला पर्व छठ नहाय खाय के साथ प्रारम्भ हो गया था। कल 20 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य एवं विसर्जन के साथ पूर्ण हो जायेगा। इसके लिए नगर के मोहनराम तालाब , बड़ी भीट और मुड़ना नदी के घाट में विशेष तैयारियां की गई है।
श्रद्धालुओं के लिए बनाया जा रहा 8 क्विंटल आटे का ठेकुआ
इस बार लगभग 8 क्विंटल आटे का ठेकुआ बनाया गया है,जो नगर के तीनो घाटों में आए हुए श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा। साथ ही अन्य प्रसाद के भी वितरण की व्यवस्था उत्तर भारतीय संघ के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उत्तर पूर्व भारतीय संघ द्वारा के प्रवीण शर्मा डोली एवं प्रोम्पी कुमार सिंह ने बताया कि सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का पर्व के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 19 नवम्बर रविवार की शाम को सूर्य देव को छठ पूजा का पहला अर्घ्य दिया जायेगा। पूजा के दौरान भोजपुरी गीतों और भजनों के साथ विविध भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। मोहन राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच भी प्रसारित किया जायेगा
0 Comments