शहडोल। सादिक खान
शहडोल। हाइवे से जुड़ने वाला मेडिकल कॉलेज तिराहा एक्सीडेंटल पॉइंट मे तब्दील हो चुका हैं। जहाँ आए दिन दुर्घटनाए हो रही हैं। बीते कुछ समय पहले कार और ट्रक मे टक्कर होने के बाद गत रात्रि एक बार फिर उसी तिराहे मे एक कार और मोटर सायकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। आए दिन वहाँ हादसे हो रहे लेकिन इसे रोकने अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया हैं। जिसके परिणाम स्वरुप दुर्घटनाए अनवरत जारी हैँ। मेडिकल कॉलेज कि ओर से आने वाले वाहन चालको को हाइवे पर दोनों ओर से आने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाता हैँ। जिसके परिणाम स्वरूप दुर्घटनाए हो रही हैं। यदि हाइवे मे मेडिकल कॉलेज तिराहे मे जिक जैक ( ड्रमो मे रेत भरकर रखना ) की व्यवस्था कर दी जाए तो, शहडोल व बुढ़ार की ओर से तेज रफ़्तार से हाइवे मे चलने वाले वाहनो की गति उक्त स्थान पर धीरे हो जाएगी। जिससे वहाँ होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सकता हैं। लेकिन आए दिन वहाँ होने वाले हादसों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने अपनी आँखें बंद कर रखी हैं। शायद दुसरो के दर्द से इन्हे कोई सरोकार ही नहीं है। यदि समय रहते मेडिकल कॉलेज तिराहे मे इन दुर्घटनाओ को रोकने कोई कारगर व्यवस्था नहीं की गयी तो न जाने और कितने लोगो का खून वहाँ बहेगा।
0 Comments