Ticker

6/recent/ticker-posts

तस्वीर बता रही है यातायात विभाग को है किसी बड़े हादसे का इंतजार, बाईपास में लकड़ी के सहारे तीन दिन से खड़ा अधपलटा ट्रक

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। यह तस्वीर बता रही है कि यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना सजग है, संभागीय मुख्यालय के बाईपास पर तीन दिनों से लकड़ी के सहारे अध पलटा ट्रैक टिका हुआ है , लेकिन यातायात विभाग ने ना इसे हटाने की अपनी जिम्मेदारी निभाई और ना ही इसे व्यवस्थित करने का जिम्मा उठाया , गौरतलाप है की लकड़ी के सहारे अध पलटा  ट्रैक शहडोल के नए बाईपास के सोहागपुर थाने एवं मेडिकल कॉलेज के बीच में है, लकड़ी के सहारे अध पलट ट्रेक तीन दिनों से खड़ा हुआ है, इस रोड में भी यातयात व्यवस्था दुरुस्त रखने की जवाबदारी यातयात विभाग की है। इस विभाग में निरीक्षक जैसे अधिकारियों की भी पदस्थापना है ऐसा नहीं है कि इस रोड से यातायात प्रभारी नहीं गुजरे होंगे लेकिन यातायात प्रभारी की इस ट्रक पर नजर नहीं पड़ी, मामला यह है की लकड़ी लेकर शहडोल से बुढार की ओर एक ट्रक जा रहा था तभी नए बाईपास हाईवे पर तकनीकी खराबी की वजह से 3 दिन पहले ट्रैक आधा पलट गया जिसे चालक व परिचालक ने लकड़ी के सहारे ही टिका दिया । तीन दिन से यह ट्रक इसी हालत में खड़ा हुआ है। यह मार्ग 24 घंटे चलता है इस मार्ग से छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन यातायात विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और ट्रक को वहां से नहीं हटवाया ट्रैक अभी भी उसी हालत में खड़ा हुआ है, अगर कोई  शरारत या कोई आने जाने वाला वाहन इसे टकरा जाए तो एक बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन यातायात विभाग इसे नजर अंदाज करे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments