शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के आदिवासी अंचल में अंधविश्वास अब गंभीर रूप ले रहा है, अंधविश्वास के चलते दो महिलाओं पर कातिलाना हमला हुआ है,मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के नौगवा गांव का है जहां खेत में धान की कटाई कर रही सास_बहू पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने कातिलाना हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया है। दोनों की हालत नाजुक है दोनों महिलाओं को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया जहां दोनों का इलाज शुरू हो गया है। नौगवा गांव में घर के पीछे खेत में धान की कटाई कर रही राम बाई एवम उसकी बहू गुड्डी गोड पर पड़ोस में रहने वाले तेज भान सिंह को शंका थी की सास बहू मिलकर जादू टोना करती हैं । इसी शंका को लेकर तेजभान खेत में काम कर रही दोनों महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। आरोपित युवक एक हाथ में कुल्हाड़ी तो दूसरी हाथ में हसिया रखा हुआ था और दोनों महिलाओं को बुरी तरीके से मार रहा था , सास बहू ने जब चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग दौड़े तभी आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ। परिवार व अन्य लोगों ने दोनों महिलाओं को अस्पताल भिजवाया दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है मेडिकल कॉलेज में दोनों का उपचार चल रहा है। गौरतला है की 24 घंटे के भीतर यह दूसरी अंधविश्वास को लेकर बड़ी घटना हुई है जैतपुर थाना क्षेत्र के पतेरा टोला में रिश्ते के भाई ने अंधविश्वास के चलते अपने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद अब यह 24 घंटे के भीतर दूसरा नया मामला सामने आया है।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है की सूचना आई थी पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर गई थी मामले की जांच की जा रही है, दोनों महिलाओं का मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज चल रहा है।
0 Comments