Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम की चुनावी सभा कल ब्योहारी के आमडीह मे, 40 मिनट रहेंगे सीएम

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। प्रदेश मे अपनी सत्ता को बरकरार रखने मे सीएम शिवराज सिँह चौहान तूफ़ानी रफ़्तार से चुनावी सभाए कर रहे हैं। एक दिन मे वह प्रदेश के कई कई जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी मे कल 5 नवम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान शहडोल जिले के ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमडीह मे चुनावी सभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। वह पहले भोपाल से जबलपुर विमान से पहुंचेंगे, उसके बाद वहाँ से उमरिया जिले कें चँदिया मे आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात हेलिकॉप्टर से शहडोल जिले के ब्योहारी पहुंचेंगे। यहाँ श्री चौहान ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम आमडीह मे आयोजित चुनावी सभा मे शामिल होंगे और भाजपा प्रत्यासी शरद कोल के पक्ष मे मतदान करने की अपील करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह चुनावी सभा जिले में 40 मिनट की रहेगी 12 बजे सीएम शिवराज पहुंचेंगे और 12:40 में यहां से सीधी जिले के मझौली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments