Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष अभियान के पहले दिन 301 वाहन चालकों के काटे गए चालान, डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना किया गया वसूल

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद वाहन चालकों पर कार्यवाही शहडोल पुलिस ने शुरू कर दी पहले दिन ही जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र एवं यातयात पुलिस ने 301 वाहनों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया है। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस मुख्यालय से एक पत्र जिले के पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त हुआ जिसके बाद यातयात नियम का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी पहले दिन ही शहडोल जिले में 301 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी मुकेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलों में बिना हेलमेट के दो पहिया एवं बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमे 301 चालानों में 1,52,300 रूपये समंस शुल्क वसूल किया गया यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। 

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

शासकीय व प्रायवेट संस्था प्रमुखों को पत्र जारी होगा कि सभी नियमों का पालन करें,अन्यथा कार्रवाई होगी।स्कूल, कॉलेज प्रमुखों का दायित्व होगा कि बिना हेलमेट कोई भी परिसर में प्रवेशन करे, नहीं हो दण्ड के भागीदार होंगे।पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट तेल नहीं मिलेगा, इस आशय का पोस्टर-बैनर संचालक लगाएंगे और पालन भी करेंगे। नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत क्षेत्रों में हेलमेट धारकों को ही पार्किंग कर सकेंगे,संचालक इसका ध्यान रखेंगे।वाहन क्रय करने के बाद शोरूम से हेलमेट पहनकर ही बाहर निकल सकेंगे, इसकी जिम्मेदारी संचालकों की होगी।हेलमेट धारण नहीं करने वालों को होटल,ढाबा, रेस्टॉरेंट, मॉल आदि में प्रवेश वर्जितरहेगा।


10 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान


ट्रैफिक डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि, अभियान की शुरुआत हो गई है । यह विशेष अभियान 10 जनवरी तक चलेगा, इस दौरान लगातार जिले के हर थाना क्षेत्र में पुलिस यातायात नियम का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर उन्हें समझाएं भी देगी की यातयात नियम का पालन करें। फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें शहर के कई स्थानों पर गुरुवार की सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बुलेट से निकल रही थी पटाखे की आवाज़ डीएसपी ने की कार्यवाही

शहर में यातायात डीएसपी ने चेकिंग लगाई थी तभी एक बुलेट वहां से गुजरी बुलेट क्रमांक एमपी 18 जेड बी 2664 के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी, जिसे ट्रैफिक डीएसपी ने रुकवाया और साइलेंसर को खुलवाकर वाहन चालक पर 5500 का जुर्माना कर संबंन शुल्क वसूल किया है।

Post a Comment

0 Comments