शहडोल। विधानसभा चुनाव को अब गिनती के ही कुछ दिन बचे हुए हैं जिसको लेकर प्रत्याशी लोगों तक पहुंच कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शरद कोल जनता के बीच 16 घंटे से भी अधिक समय बिता रहे हैं। सुबह-सुबह उठकर लोगों के पास पहुंच जाते हैं, सुबह का नाश्ता रास्ते में ही गाड़ी में टिफिन कर लेते हैं, शरद से बातचीत में उन्होंने बताया कि सुबह से देर रात तक वह लोगों के पास ही रहते हैं। घर में कुछ घंटे का ही समय बिता पा रहे हैं, टिकट फाइनल होने के बाद ही शरद का दिनचर्या इस तरह से बना हुआ है। अधिक से अधिक समय वह ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के पास ही बिता रहे हैं । शरद ने यह भी बताया कि दोपहर का भजन किसी भी ग्रामीण या किसी कार्यक्रम में ही करते हैं और रात के वक्त वह जब घर पहुंचते हैं तो रात का भोजन कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक छोटी बैठक का भी आयोजन कर रहे हैं। ग्राम जुडमानी, ग्राम कुम्हिया, बिजुरिया एवं अन्य कई गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगे उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मुझे आशीर्वाद दीजिए मैं आपकी सारी समस्याएं दूर करूंगा जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से शिवम शुक्ला, शिवेंद्र पटेल, वीरेंद्र मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा सह सेक्टर प्रभारी, दुर्गेश तिवारी जिला पंचायत सदस्य डॉ संदीप सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ शरद जनसंपर्क में शामिल हो रहे हैं।
0 Comments