Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग मे बना रहता है आपदाओ का खतरा :डॉ नागेंद्र, मेडीकल कॉलेज में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवम कार्यशाला आयोजित

 



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवम कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आग, भूकंप, कैमिकल आपदा, बाढ़ आपदा प्रबंधन इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 60 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों,नर्सिंग स्टाफ, एवम अन्य हॉस्पिटल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। डॉ अवतार सिंघानी एवम डॉ साबिर खान (अस्पताल प्रबंधक) ने अस्पताल आपदा प्रबंधन में विभिन्न चुनौतियों और आयामों से समस्त चिकित्सक तथा स्टाफ अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संयुक्त संचालक एवम अस्पताल अधिक्षक डॉ नागेंद्र सिंह ने कहा कि शहडोल संभाग में अद्वितीय चुनौतियां है और विभिन्न प्रकार की आपदाओं का खतरा रहता है। इसलिए तैयारी उसी के अनुसार अलग-अलग होनी चाहिए। कोयला खदान तथा फैक्ट्रियों की वजह से बाहरी आपदा का जोखिम सदैव बना रहता है और अस्पताल अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा किसी भी इकाई से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए एहतियाती उपायों की तैयारी बनाए रखना जरूरी है।


 आंतरिक एवं बाह्य हो सकती है आपदा


अस्पताल आपदा प्रबंधन के संबंध में, अस्पताल प्रबंधक डॉ साबिर खान ने बताया कि आपदा आंतरिक एवम बाहरी हो सकती है। दोनो ही परिस्थिति में अस्पताल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।अस्पताल प्रबंधन संभावित आपदा से उत्पन्न परिदृश्य का अनुकरण करके और इसकी तैयारियों और प्रभावशीलता का परीक्षण करके नियमित रूप से अभ्यास कर रहा है तथा प्रति गुरुवार इस तरह के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रहा है ताकि आपदा प्रबंधन में विभिन्न विभागों के बीच सही समन्वय हो और विषम परिस्थितियों से सुगमता से निपटा जा सके।।कार्यक्रम में उपअधीक्षक डॉ विक्रांत कबीरपंथी, डॉ राजेश तेंभुनिकर, एवम अन्य वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments